
घनश्यामपुर; जिला के घनश्यामपुर में जिला परिषद अध्यक्ष सीता देवी ने चार विकास योजनाओं का उद्घाटन किया। ये योजनाएं जिला परिषद सदस्य धर्मेंद्र झा के ऐच्छिक कोष से निर्मित हुई हैं। जिनमें छठ घाट और पीसीसी सड़कों का निर्माण कार्य शामिल है!

जिला परिषद अध्यक्ष सीता देवी ने जिला परिषद सदस्य धर्मेंद्र झा के चार योजना का फीता काट कर किया उद्घाटन
घनश्यामपुर प्रखंड क्षेत्र के 14/1 जिला परिषद् क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर चार योजनाओं का निर्माण जिला परिषद सदस्य धर्मेंद्र झा के द्वारा किया गया था जिसका उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष सीता देवी ने नारियल फोड़कर और फीता काटकर उद्घाटन किया।
जानकारी हो कि घनश्यामपुर प्रखंड क्षेत्र के ब्रह्मपुरा मोसवासी पंचायत के देवरी बनीमा पोखर पर पहला छठ घाट का निर्माण कार्य 7 लाख पचास हजार रुपया की लागत किया गया वही दूसरा तुमौल पंचायत के गोढेल गंगासागर पोखर पर छठ घाट का निर्माण कार्य 7 लाख 50 हजार रुपया की लागत से किया गया वही जयदेवपट्टी पंचायत क्षेत्र के पड़री गांव सियाराम सिंह के घर से गजेंद्र सिंह के घर तक 500 फिट लंबे पीसीसी पथ का निर्माण कार्य लगभग 8 लाख रुपए की लागत से किया गया तो जयदेवपट्टी गांव में लाल साहेब झा के घर से राम कुमार झा के घर तक 350 फिट लंबे पीसीसी पथ का निर्माण कार्य 7 लाख रुपया की लागत से किया गया था ।।
इसका विधिवत उद्घाटन रविवार को जिला परिषद अध्यक्ष सीता देवी ने नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर किया। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि आस्था के महापर्व छठ पूजा में परेशानी होती थी। जिसकी सूचना मिलते ही हमने छठ घाट का निर्णय कर कार्य शुरू करवाया था।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष सीता देवी ने बताया है कि पहला कोई ऐसा जिला परिषद अध्यक्ष होगी जो किसी जिला परिषद सदस्य के क्षेत्र में जाकर कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया होगा
इसी मौके पर जिला परिषद सदस्य धर्मेंद्र कुमार ने बताया है कि जनता का आशीर्वाद बना रहा तो इसी तरह जिला परिषद क्षेत्र में चौमुखी विकास का गंगा बहता नजर आएगा आगे उन्होंने बताया है कि जनता के दुःख सुख में 24 घंटा खड़ा उतरना मेरा पहला प्राथमिकता है ।। जिस तरह से निराशाजनक जिला परिषद सदस्य से क्षेत्र के जनता रहते थे, उस कार्यप्रणाली को बदलना एवं क्षेत्र में चौमुखी विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी.
छठ घाट एवं पीसीसी पथ उद्घाटन में उपस्थित मौके पर जिला परिषद सदस्य सदर संजय कुमार, आनंद झा ,सौरभ सिंह, शारदा सिंह , नन्द झा , विपिन ठाकुर, रामेश्वर ठाकुर, नन्द किशोर मिश्रा, अरविन्द यादव , सत्यनारायण मंडल , मुकेश मुस्कान और भोला पासवान के साथ साथ दर्जनों लोग उपस्थित रहे.अब ऐसे में जिला परिषद सदस्य धर्मेंद्र झा की क्षेत्र में उन के किये इस काम की चर्चा होने लगी है।