अंडर-19 विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने विजयी आगाज किया है। रविवार को टीम ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हरा दिया। कुआला लंपुर में विंडीज ने पहले बैटिंग की, लेकिन टीम 44 रन ही बना सकी। भारत ने महज 4.2 ओवर में 1 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।भारत की कप्तान निकी प्रसाद ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। वेस्टइंडीज ने शुरुआती 3 ओवर में एक भी विकेट नहीं गंवाया था। चौथे ओवर में कप्तान समारा रामनाथ 3 रन बनाकर आउट हुईं, इस वक्त टीम का स्कोर 10 रन था। यहां से वेस्टइंडीज का बिखरना शुरू हो गया। टीम से ओपनर असाबी कैलेंडर ने 12 और केनिका कासार ने 15 रन बनाए।वेस्टइंडीज की 5 बैटर्स खाता भी नहीं खोल सकीं, वहीं 4 बैटर्स 5 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाईं। टीम 13.2 ओवर में 44 रन बनाकर ऑलआउट हुईं। भारत से पारुणिका सिसोदिया ने 7 रन देकर 3 विकेट लिए। वीजे जोशिथा ने 5 रन देकर 2 विकेट और आयुषी शुक्ला ने 6 रन देकर 2 विकेट लिए। 3 बैटर्स रनआउट भी हुईं। 45 रन के टारगेट का पीछा करने उतरीं इंडिया विमेंस के लिए गोंगडी त्रिषा ने पहली बॉल पर चौका लगाया। हालांकि, वह दूसरी ही गेंद पर जाहजारा क्लैक्सटन को विकेट दे बैठीं। उनके बाद विकेटकीपर जी कमलिनी ने 13 गेंद पर 16 और सानिका चाल्के ने 11 गेंद पर 18 रन बनाए। टीम ने महज 4.2 ओवर में 47 रन बनाकर टारगेट हासिल कर लिया।